(क) कवि के अनुसार वसंत किसका प्रतीक है?
(ख) कवि अपने जीवन का ध्येय क्या मानता है?
(ग) कवि कलियों पर हाथ फेरकर उन्हें किसके आने का संदेश देना चाहता है?
Answers
according to NCERT class 8 hindi chapter 1 ध्वनि
this is your answer from my note book.
1】कवि का मानना है कि उसके जीवन में वसंत आई हुई है। इसलिए वह कलियों पर वासंती स्पर्श का अपना हाथ फेरकर खिला देगा। अर्थात कवि उस युवा पीढ़ी को काव्य प्रेरणा से अनंत का द्वार दिखाना चाहता है जो अब तक अपना समय व्यर्थ कर रहे हैं।
2】कवि अपने जीवन का यह ध्येयः मानते है कि वे जब तक इस भूमि पर है वे सबको एक नई राह दिखाना चाहते है कि इस देश के नग्रीक को नाइ ज़िंदगी देना चाहते है।
3】कवि पुष्पों की तंद्रा और आलस्य दूर हटाने के लिए उन पर अपना हाथ फेरकर उन्हें जगाना चाहता है। वह उनको चुस्त, प्राणवान, आभावान व पुष्पित करना चाहता है। अतः कवि नींद में पड़े युवकों को प्रेरित करके उनमें नए उत्कर्ष के स्वप्न जगह देगा, उनका आलस्य दूर भगा देगा तथा उनमें नये उत्साह का संचार करना चाहता है।
ये उत्तरे मेरे नोट बुक से है
मैं भी पिछले साल 8 वी में था तुम मुझे 8 वी का कोई भी प्रश्न पिच सकते हो।
आशा करते ह की ये तुम्हें अच्छा लगा।