Science, asked by yashgahlot236, 1 year ago

'कालम A' में दिए गए शब्दों का मिलान 'कालम B' से कीजिए

कॉलम A कॉलम B
(i) खरीफ़ फसल (a) मवेशियों का चारा
(ii). रबी फसल (b) यूरिया एवं सुपर फॉस्फेट
(iii) रासायनिक उर्वरक (c) पशु अपशिष्ट, गोबर, मूत्र एवं पादप अवशेष
(iv) कार्बनिक खाद (d). गेहूँ, चना, मटर
(e) धान एवं मक्का

Answers

Answered by arshbbcommander
2

Answer:

(i)------ d)

(ii)-------e)

(iii)------b)

(iv)------c)

i think a) is of (v)which is not written here as column b has more options

Answered by nikitasingh79
8

Answer with Explanation:

कॉलम A          कॉलम B

(i) खरीफ़ फसल → (e) धान एवं मक्का

 

(ii). रबी फसल → (d) गेहूँ, चना, मटर

 

(iii) रासायनिक उर्वरक → (b) यूरिया एवं सुपर फॉस्फेट

 

(iv) कार्बनिक खाद → (c) पशु अपशिष्ट, गोबर, मूत्र एवं पादप अवशेष

आशा है कि यह आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

उचित शब्द छाँट कर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -

तैरने, जल, फसल, पोषक, तैयारी

(क) एक स्थान पर एक ही प्रकार के बड़ी मात्रा में उगाए गए पौधों को ________ कहते हैं।

(ख) फसल उगाने से पहले प्रथम चरण मिट्टी की _____________ होती है।

(ग) क्षतिग्रस्त बीज जल की सतह पर ___________ लगेंगे I

(घ) फसल उगाने के लिए पर्याप्त सूर्य का प्रकाश एवं मिट्टी से ________________तथा___________आवश्यक है।

https://brainly.in/question/11510065

निम्न के दो-दो उदाहरण दीजिए-(क) खरीफ़ फसल(ख) रबी फसल

https://brainly.in/question/11510064

Similar questions