Biology, asked by maahira17, 10 months ago

कॉलम अ और व में दिए गए मदों का मिलान करें
कॉलम 'अ' कॉलम 'ब'
(क) उत्प्रेरक परिवर्तक 1. कणकीय पदार्थ
(ख) स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र 2. कार्बन मोनो ऑक्साइड और
(इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(ग) कर्णमफ (इयर मफ्स) 3. उच्च शोर स्तर
(घ) लैंडफिल 4. ठोस अपशिष्ट

Answers

Answered by nikitasingh79
1

कॉलम  'अ' और 'ब' में दिए गए मदों का मिलान :

(क) उत्प्रेरक परिवर्तक → 2. कार्बन मोनो ऑक्साइड और (इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(ख) स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र → 1. कणकीय पदार्थ

(ग) कर्णमफ (इयर मफ्स) → 3. उच्च शोर स्तर

(घ) लैंडफिल → 4. ठोस अपशिष्ट

Explanation:

  • उत्प्रेरक परिवर्तक वाहनों से निकलने वाली गैसों जैसे - कार्बन मोनोऑक्साइड,  नाइट्रोजन ऑक्साइडों आदि को कम करके वायु प्रदूषण में कमी लाता है।  
  • स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र उद्योगों के धुएं में उपस्थित कणकीय पदार्थ को वायुमंडल में जाने से रोकता है।
  • कर्णमफ (इयर मफ्स)  उच्च शोर स्तर को कम करने में सहायक होते हैं।
  • लैंडफिल का उपयोग महानगरों के अनुपयोगी ठोस अपशिष्टों के निस्तारण में किया जाता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (पर्यावरण के मुद्दे) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15049617#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

वैश्विक उष्णता में वृद्धि के कारणों और प्रभावों की चर्चा करें। वैश्विक उष्णता वृद्धि को नियंत्रण करने वाले उपाय क्या हैं?  

https://brainly.in/question/15050051#

आप अपने घर, विद्यालय या अपने अन्य स्थानों के भ्रमण के दौरान जो अपशिष्ट उत्पन्न करते हैं, उनकी सूची बनाएँ। क्या आप उन्हें आसानी से कम कर सकते हैं? कौन से ऐसे अपशिष्ट हैं जिनको कम करना कठिन या असंभव होगा?  

https://brainly.in/question/15049986#

Answered by Anonymous
0

Explanation:

(क) उत्प्रेरक परिवर्तक → 2. कार्बन मोनो ऑक्साइड और (इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(ख) स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र → 1. कणकीय पदार्थ

(ग) कर्णमफ (इयर मफ्स) → 3. उच्च शोर स्तर

(घ) लैंडफिल → 4. ठोस अपशिष्ट

 \:  \:  \:

h

Similar questions