Hindi, asked by abeerhaider4530, 1 year ago

कामचोर' कहानी एकल परिवार की कहानी है या संयुक्त परिवार की? इन दोनों तरह के परिवारों में क्या-क्या अंतर होते हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
189
कामचोर कहानी एक संयुक्त परिवार की कहानी है। संयुक्त परिवार में दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे आदि सभी मिल जुल कर रहते हैं ।सभी एक दूसरे की सहायता करते हैं। बच्चों में अच्छे संस्कार उत्पन्न होते हैं। उन्हें अपनी परंपरा का ज्ञान होता है। एकल परिवार में माता-पिता और बच्चे होते हैं। अकेले रहने के कारण उनमें मिलजुल कर रहने की भावना उत्पन्न नहीं होती। वे अपनी परंपराओं को नहीं सीख पाते हैं। लेकिन ऐसे परिवार में बच्चे अपनी जिम्मेदारियों को स्वयं उठाते हैं। वे संयुक्त परिवार के बच्चों की अपेक्षा एकल परिवार के बच्चे अधिक आत्मनिर्भर होते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by Anonymous
55

Answer:

इन दोनों तरह के परिवारों में क्या-क्या अंतर होते हैं? 'कामचोर' कहानी संयुक्त परिवार की कहानी है। एकल परिवार में माता-पिता एवं उनके बच्चे ही रहते हैं और संयुक्त परिवार में माता-पिता, दादा-दादी. चाचा, ताऊ सभी के बच्चे और बुआ आदि सब साथ-साथ रहते हैं।

Similar questions