Hindi, asked by pabitratraxx, 9 months ago

किन चीजो से मापोगे?
• कपड़े को
• आम को
• मेज़ को
• कागज़ को
............"
• पानी को​

Answers

Answered by Mitalisaner
12

Answer:

1.टेप

2.तराजू

3.i thing टेप

4.पट्टी

5.लिटर

Answered by franktheruler
0

हमें कुछ चीजें दी गई है जिन्हें मापने के लिए कौनसी वस्तुओं का प्रयोग होता है यह बताना है ।

  • कपड़े को

कपड़े को मापने के लिए इंच टेप का प्रयोग

किया जाता है।

  • आम को
  • आम को मापने की इकाई है किलोग्राम । आम को मापने के लिए तराजू का प्रयोग किया जाता है।
  • मेज को
  • मेज को मापने के लिए इंच टेप का प्रयोग किया जाता है। इंच टेप में सेंटीमीटर व इंच ये मापन की इकाइयां लिखी होती है। एक तरफ इंच बने हुए होते है तथा दूसरी ओर सेंटीमीटर होते है।

1 मीटर में 100 सेंटीमीटर होते है।

  • कागज को
  • कागज का वजन किलोग्राम के आधार पर किया जाता है। कागज तौलने के लिए तराजू का प्रयोग किया जाता है।
  • तराजू में दो पलड़े होते है, एक पलड़े में मापन की जाने वाली वस्तु रखी जाती है तथा दूसरे पलड़े में किलोग्राम, 500 ग्राम ऐसे वजन रखे जाते है। दोनों पलड़ो को बराबर किया जाता है।
  • एक किलोग्राम = 1000 ग्राम
  • पानी को
  • पानी को मापने की इकाई लीटर होती है। पानी को मापने के लिए एक जार होता है जिस पर मिलीलीटर तथा लीटर के निशान अंकित होते है।

#SPJ5

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/30361136

https://brainly.in/question/38736797

Similar questions