Hindi, asked by kingstar5555, 1 month ago

क . नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए - 5M

वातावरण एवं वायुमंडल का दूषित होना प्रदूषण कहलाता है। प्रदूषण की समस्या संपूर्ण विश्व में बड़ी
ही तीव्रता से अपना प्रभाव जमाती जा रही है। आज समस्त मानव जाति इस समस्या से आतंकित है
, और विश्व का प्रत्येक देश अपने - अपने ढंग से इस समस्या के समाधान ढूँढ़ने में संलग्न है। प्रदूषण
एक ऐसी विकट समस्या है जिसका समुचित समाधान नहीं मिल रहा रहा है। वैज्ञानिकों
का मत है कि समय रहते यदि तत्काल फैल रहे इस प्रदूषण को सही ढंग से नियंत्रित नहीं किया ग
गया तो आगामी दिनों में सम्पूर्ण धरती किसी भी जीवधारी के रहने योग्य नहीं रहेगी। प्रदूषण का
प्रभाव वनस्पतियों पर भी होगा और यह शस्य श्यामला धरती विकृत वनस्पतियों के कारण अपनी
संपूर्ण सुंदरता एवं उपादेयता खो देगी।
1. आज मानव जाति को कौन - सी समस्या भयभीत कर रही है ? *
1 point
वातावरण की समस्या
प्रदूषण की समस्या
वायुमंडल की समस्या
सम्पूर्ण विश्व की समस्या
2. हर देश किस कार्य में संलग्न है ? *
1 point
समस्या को बढ़ावा देने में
समस्या के प्रचार में
समस्या के समाधान ढूँढ़ने में
इनमें से कोई नहीं
3. प्रदूषण किसे कहते हैं ? *
1 point
प्रकृति की सुंदरता बढ़ना
पेड़ों को काटना
वातावरण एवं वायुमंडल का दूषित होना
भूकंप आना
4. प्रदूषण को सही ढंग से नियंत्रित नहीं किया गया तो क्या परिणाम होगा ? *
1 point
सभी प्राणियों की जनसंख्या बढ़ेगी
विकृत वनस्पतियों की बहुत क्षति पहुँचेगी
संपूर्ण धरती किसी भी जीवधारी के रहने योग्य नहीं रहेगी
उपर्युक्त सभी
5. उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक है *
1 point
धरती का सौंदर्य
विश्व का सौन्दर्य
वायुमंडल की सुंदरता
प्रदूषण एक विकट समस्या

Answers

Answered by AmbitiousShree
2

Explanation:

1. pradushan ki samasya

2. inme se koi nahee

3. vatavaran evam vayumandall ka dushit hona

4. uparyukt sabhi

5. pradushan ek vikat samasya

ope it helps you

Answered by sonalishirsat007
0

Answer:

आज मानव जाति प्रदूषण कि समस्या भयभीत हे

Similar questions