Hindi, asked by anjusec9512, 8 months ago

• कौन-कौन-सी गाड़ियाँ दिख रही हैं?
• इनमें से कुछ वाहनों को पेट्रोल, डीज़ल की ज़रूरत होती है, क्यों?
• चित्र में दिए गए जिस-जिस वाहन में से धुआँ नहीं निकलता, उस पर लाल निशान लगाओ।
• कौन-कौन से वाहन बिना पेट्रोल, डीज़ल से चलने वाले हैं?
• वाहनों के तेज हॉर्न से हमें क्या-क्या परेशानी होती है?

Answers

Answered by shishir303
2

कौन-कौन-सी गाड़ियाँ दिख रही हैं?

▬ पाठ में दिए गए चित्र में हमें बस, ऑटो रिक्शा, कार, स्कूटर और मोटरसाइकिल जैसी गाड़ियां दिखती हैं।

इनमें से कुछ वाहनों को पेट्रोल, डीज़ल की ज़रूरत होती है, क्यों?

▬ जितनी भी गाड़ियां दिख रही हैंस वह सारी की सारी पेट्रोल अथवा डीजल से चलती होंगी। कुछ गाड़ियां सीएनजी गैस से भी चलती होंगी। किसी भी वाहन को पेट्रोल या डीजल या सीएनजी गैस आदि से चलने के लिये ऊर्जा की जरूरत पड़ती है, और ऊर्जा के स्रोत ईधन के रूप में पेट्रोल व डीजल आदि की जरूरत होती है।

चित्र में दिए गए जिस-जिस वाहन में से धुआँ नहीं निकलता, उस पर लाल निशान लगाओ।

चित्र में दिखाई दे रहे वाहनों में जिनमें से धुआँ नही निकलता वे हैं, साईकिल और साईकिल रिक्शा।

कौन-कौन से वाहन बिना पेट्रोल, डीज़ल से चलने वाले हैं?

साईकिल और साईकिल रिक्शा, तांगा, बग्गी जैसे वाहन बिना पेट्रोल या डीजल के चलने वाले वाहन हैं।

वाहनों के तेज हॉर्न से हमें क्या-क्या परेशानी होती है?

वाहनों के तेज हार्न से ध्वनि प्रदूषण होता है। वाहनों के तेज हार्न बजाने से हुए ध्वनि प्रदूषण से कानों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, और दिमाग की एक्रागता भी भंग होती है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“खत्म हो जायें तो”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 12)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

- देश में सन् 1976 में 100 में से कितने घरों में उपले और लकड़ी का इस्तेमाल होता था?

- 1976 में सबसे कम किसका इस्तेमाल हो रहा था?

- 1976 में एल.पी.जी. और केरोसिन का इस्तेमाल ___ घरों में था जो 1996 में बढ़कर ____ हो गया। यानी बीस सालों में इनका इस्तेमाल ____ प्रतिशत बढ़ा।

- 1996 में 100 में से कितने घरों में बिजली का इस्तेमाल हो रहा था?

- 1996 में किसका इस्तेमाल सबसे कम था? 1976 में यह कितने प्रतिशत घरों में इस्तेमाल हो रहा था?

https://brainly.in/question/16030385

• जब वे बच्चे थे तब उनके परिवार में खाना पकाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल होता था?

• पिछले दस सालों में तुम्हारे इलाके में खाना पकाने के लिए किस चीज़ का इस्तेमाल बढ़ा है और किस चीज़ का घटा है?

• अनुमान से बताओ अगले दस सालों में खाना पकाने के लिए किस चीज़ का इस्तेमाल बढ़ेगा और किस का घटेगा?"

https://brainly.in/question/16030407

Similar questions