(क) “प्रत्युपकार में उपसर्ग और mul शब्द अलग कीजिए ।
Answers
Answered by
2
“प्रत्युपकार में उपसर्ग और मूल शब्द अलग कीजिए ।
प्रत्युपकार में उपसर्ग और मूल शब्द इस प्रकार होगा।
प्रत्युपकार : प्रति + उपकार
प्रत्युपकार में प्रति उपसर्ग होगा और उपकार मूल शब्द होगा।
व्याख्या :
किसी शब्द के आरंभ में लगने वाले वाक्यांशों को उपसर्ग कहते हैं जो उसे शब्द के लिए एक विशेषण का कार्य करते हैं और उस शब्द का अर्थ विशिष्ट कर देते हैं। उपसर्ग लगाने से उस शब्द को एक नया अर्थ मिलता है, अथवा उसका अर्थ बदल जाता है।
Similar questions