Hindi, asked by ansarizaffarimam, 1 day ago

कोरोनावायरस ने विश्व के आर्थिक स्थिति और पर्यावरण का किस प्रकार प्रभावित किया है​

Answers

Answered by tanishqpratapsingh12
1

समझें प्रकृति की चेतावनी

पर्यावरणीय समस्या का यह अल्पकालिक सुधार न तो स्थायी समाधान है और न ही वांछनीय परिणाम। हालांकि वर्तमान स्थिति को प्रकृति की ओर से दी हुई चेतावनी समझनी चाहिए जो मनुष्य की जीवन शैली और विकास प्रक्रिया के तौर-तरीकों को बदलने का अवसर प्रदान करता है। इतिहास ऐसे कई उदाहरणों से भरा पड़ा है जो यह साबित करता है कि महामारियों का गहरा प्रभाव पर्यावरण पर पड़ा है, परंतु महामारी के फौरन बाद आर्थिक विकास की रफ्तार को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक संसाधनों का बड़े पैमाने पर अमर्यादित दोहन भी किया गया है। ऐसे में कोरोना महामारी से उत्पन्न अल्पकालिक पर्यावरणीय सुधार से बहुत अधिक खुश होने की जरूरत नहीं है, बल्कि मानव, प्रकृति और आर्थिक विकास के अंतर्संबंधों को नए सिरे से परिभाषित करने की आवश्यकता है।

Answered by renusin9265
2

कोरोनावायरस ने विश्व की आर्थिक स्थिति को इस तरह से नुकसान पहुंचाया कि उसने दुनिया भर में लॉकडाउन लगवा दिया और विश्व में सब का धंधा बंद कर दिया। कोरोनावायरस की वजह से पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचा जानवरों की मौत पशु पक्षियों को नुकसान पहुंचा है

Similar questions