Sociology, asked by rbhupendrasingh9532, 1 year ago

कार्य' पर एक निबंध लिखिए। कार्यों की विद्यमान श्रेणी और ये किस तरह बदलती हैं, दोनों पर ध्यान केंद्रित करें।

Answers

Answered by nikitasingh79
4

Answer with Explanation:

'कार्य' पर एक निबंध :  

जब हम छोटे बच्चे तथा विद्यार्थी थे तो यह सोचते थे कि हम बड़े होकर इस प्रकार का कार्य करेंगे।  यहां पर स्पष्ट रूप से कार्य उस रोज़गार का सूचक है जिसमें हमें वेतन प्राप्त होगा । आधुनिक समय में यह कार्य का सबसे अधिक समझ में आने वाला अर्थ है । वास्तव में यह एक सरल विचार है । कई प्रकार के कार्य वेतन वाले रोज़गार के विचार के साथ नहीं होते । उदाहरण के लिए अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में होने वाले अधिकतर कार्य किसी औपचारिक रोज़गार के आंकड़ों में नहीं आते हैं। अनौपचारिक अर्थव्यवस्था का अर्थ है नियमित रोज़गार के क्षेत्र से हटकर किया जाने वाला कार्य व्यवहार । इसमें कभी कभार कार्य या सेवा के लिए नकद भुगतान किया जाता है परंतु इसमें वस्तुओं तथा सेवाओं का लेन-देन अवश्य होता है। इस प्रकार हम कार्य को मानसिक तथा शारीरिक परिश्रम के साथ किए जाने वाले वैतनिक अथवा अवैतनिक कार्यों के रूप में परिभाषित कर सकते हैं जिनका उद्देश्य मनुष्यों की आवश्यकता की चीजों का उत्पादन करना होता है।

 

कार्यों की विद्यमान श्रेणी  - श्रम विभाजन -  

कार्यों की विद्यमान श्रेणी आधुनिक समाज में श्रम विभाजन है । चाहे यह प्राचीन समाज में ही पाया जाता था , परंतु आधुनिक समाज में यह काफ़ी अधिक तथा हरेक क्षेत्र में पाया जाता है। चाहे औद्योगिक क्षेत्र, कृषि का क्षेत्र में अंतर शिक्षा का क्षेत्र , हरेक क्षेत्र में कार्य तथा श्रम विभाजन पाया जाता है । आजकल तो हरेक व्यक्ति को किसी न किसी क्षेत्र में विशेषता हासिल होती है जिस कारण श्रम विभाजन भी समाज में बढ़ गया है। आजकल कार्य की स्थिति में भी परिवर्तन देखा गया । पहले सभी उत्पादन घरों में ही हो जाता था। परंतु अब यह फैक्ट्री में होता है जहां उद्योगपति सारा फ़ायदा ले जाता है तथा वह ही केंद्र बिंदु भी होता है । कार्य हरेक क्षेत्र में बदले थे तथा बदल रहे हैं। उदाहरण के तौर पर  प्राचीन समय में कृषि हलोंं से की जाती थी, परन्तु  आजकल प्रौद्योगिकी की  सहायता से हो रही है। आजकल उत्पादन बाज़ार की आवश्यकताओं के अनुसार करना आवश्यक हो गया है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

अपने समाज में विद्यमान विभिन्न प्रकार के अधिकारों पर चर्चा करें। वे आपके जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं?

https://brainly.in/question/11841644

समाजशास्त्र धर्म का अध्ययन कैसे करता है?

https://brainly.in/question/11841646

Similar questions