क्रियाविशेषण कितने प्रकार के होते हैं ? प्रत्येक का वर्णन कीजिए।
Answers
Answered by
3
Answer:
दूसरे शब्दों में - वे शब्द जो क्रिया के घटित होने के स्थान का बोध कराते हैं, उन्हें स्थानवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं। जैसे - यहाँ, वहाँ, कहाँ, जहाँ, सामने, नीचे, ऊपर, आगे, भीतर, बाहर, दूर, पास, अंदर, किधर, इस ओर, उस ओर, इधर, उधर, जिधर, दाएँ, बाएँ, दाहिने आदि। (i) बच्चे ऊपर खेलते हैं। (ii) अब वहाँ अकेला मजदूर था।
Similar questions