Political Science, asked by rgsharma737, 1 month ago

केरल में भारतीय समय बाती दल की सरकार का गठन कब हुआ​

Answers

Answered by Anonymous
19

Answer:

दक्षिण भारतीय राज्य केरल राजनीतिक रुप से संवेदनशील राज्य है और शायद इसी वजह से लंबे समय तक राजनीतिक अस्थिरता भी झेलता रहा है.

वैसे इसका गठन तीन पुराने रजवाड़ों त्रावणकोर, कोचीन और मलाबार को मिलाकर किया गया था.

वैसे एक तरह से 1947 से 49 के बीच यह राज्य अस्तित्व में आ गया था लेकिन केरल को उसका वर्तमान स्वरुप में 1956 में जब भाषा के आधार पर राज्यों का गठन हुआ. आसपास के मलयालम बोलने वाले इलाक़ों को जोड़कर केरल का निर्माण किया गया.

ईएमएस नंबूदरीपाद, एके गोपालन और टीएम वर्गीस जैसे नेताओं के साए में राज्य ने बीसवीं सदी के आरंभिक काल में राजनीतिक चेतना हासिल की.

Answered by llanushkall16
2

Answer:

अलग-अलग राज्यों में अब तक 126 बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है। इसमें सबसे ज्यादा मणिपुर में 10 बार, पंजाब में 9 बार, उत्तर प्रदेश में 9 बार, बिहार में 8 बार, कर्नाटक में 6 बार, पुदुचेरी में 6 बार, ओडिशा में 6 बार, केरल में 4 बार राष्ट्रपति शासन लगा

Similar questions