Hindi, asked by RagIcocoregoy, 1 year ago


कारण बताइए - " ईमानदारी को मूर्खता का पर्याय समझा जाने लागा हैI "

Answers

Answered by KrystaCort
21

"ईमानदारी को मूर्खता का पर्याय समझा जाता है" के लिए निम्नलिखित कारण है |

Explanation:

ईमानदारी को मूर्खता का पर्याय समझा जाता है के लिए निम्नलिखित कारण है:

  • इस विश्व में बेईमान लोगों की संख्या का अनुमान नहीं लगाया जा सकता जबकि ईमानदार लोगों को उंगलियों पर गिना जा सकता है।
  • ईमानदार लोग इमानदारी के चलते बार-बार पागल बन कर रह जाते हैं और उनका कोई भी काम ईमानदारी की राह पर चलकर कभी पूर्ण नहीं हो पाता है।
  • आज के विश्व में जो लोग इमानदारी से काम करते हैं उनका ही बुरा होता है और उन्हें कभी भी कुछ अच्छा हासिल नहीं हो पाता इसलिए उन्हें बेईमान लोग मूर्ख समझते हैं।
  • इमानदारी जैसी कोई चीज दुनिया में रही ही नहीं है और यदि कोई ईमानदारी से काम करता भी है तो लोग उसे मूर्ख समझते हैं और उसका मजाक उड़ाते हैं।

और अधिक जानें:

मन लगाकर काम करना एक गुण है इस विषय पर अपने विचार लिखिए  

https://brainly.in/question/12851426

मिलजुलकर मुसीबतों का हल निकालने में ही समझदारी है' इस तथ्य पर अपने विचार लिखो।

https://brainly.in/question/13963929

Answered by eva2130
18

Answer:

ईमानदारी को मूर्खता का पर्याय समझा जाने लगा है, सचाई केवल भीरु और बेबस लोगों के हिस्से पड़ी है।यदि लोग ईमानदारी से कार्य करते हैं तो चालाक लोग उसे मूर्खता समझते हैं|बेईमानी के माहौल में ईमानदारी से जीविका चलाने वाले पिस रहे हैं। इसलिए ईमानदारी को मूर्खता का पर्याय समझा जाने लगा है।

Similar questions