Hindi, asked by sahilrajput7982, 10 months ago

• किस बीज के पौधे को मिट्टी से बाहर आने में सबसे ज्यादा दिन लगे?
• किस बीज के पौधे को मिट्टी से बाहर आने में सबसे कम दिन लगे?
• कौन-सा बीज उगा ही नहीं? क्यों नहीं उगा होगा?
• अगर तुम्हारा पौधा सूख गया या पीला हो गया तो सोचो ऐसा क्यों हुआ होगा?
• पौधों को पानी न मिले तो क्या होगा?

Answers

Answered by shishir303
1

◉ किस बीज के पौधे को मिट्टी से बाहर आने में सबसे ज्यादा दिन लगे?

▬ चने के बीज से पौधे को मिट्टी से बाहर आने में सबसे ज्यादा दिन लगे।

◉ किस बीज के पौधे को मिट्टी से बाहर आने में सबसे कम दिन लगे?

▬  सरसों के बीज से पौधे को मिट्टी से बाहर आने में सबसे कम दिन लगे।

◉ कौन-सा बीज उगा ही नहीं? क्यों नहीं उगा होगा?

▬ यदि कोई बीज नही उगा तो इसका कारण यह भी हो सकता है कि उसे पर्याप्त पानी, हवा या मिट्टी आदि नहीं मिल पाई हो। इस कारण उसे अंकुरण की अनुकूल परिस्थितियां नहीं मिल पाई होंगी।

◉ अगर तुम्हारा पौधा सूख गया या पीला हो गया तो सोचो ऐसा क्यों हुआ होगा?

▬ अगर हम कोई पौधा बोते हैं और वह सूख जाता है या पीला हो जाता है तो उसका कारण यह हो सकता है कि उसे सही मात्रा में पानी नहीं मिल पाया हो।

◉ पौधों को पानी न मिले तो क्या होगा?

▬  यदि पौधों को पानी ना मिले तो वह धीरे-धीरे सूख जाएंगे। पानी पौधों के लिए एक आवश्यक तत्व है। पानी और प्रकाश की सहायता से ही पौधे अपना भोजन बनाते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“बीज, बीज, बीज”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -5)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

बीज का नाम _______________  

किस दिन बोया (तारीख) _____________  

अब जिस दिन तुम्हें छोटा-सा पौधा निकलता दिखे, पौधे को धागे से उस दिन से अपनी तालिका भरो।  

तारीख पौधे की लंबाई (से.मी.) कितने पत्ते दिखे और कोई बदलाव  

_____ _____________ ___________ ____________  

_____ _____________ ___________ ____________  

_____ _____________ ___________ ____________  

_____ _____________ ___________ ____________  

https://brainly.in/question/16028896  

• बीज बोने और छोटा पौधा दिखने में कितने दिन लगे?

• पहले दिन और दूसरे दिन पौधे की लंबाई में कितना अंतर था?

• किस दिन पौधे की लंबाई सबसे ज्यादा बढ़ी?

• क्या हर दिन पौधे में से नया पत्ता या पत्ते निकले?

• क्या पौधे के तने में भी कुछ बदलाव आया?

https://brainly.in/question/16028898

Similar questions