Hindi, asked by gandlaumapower630, 11 months ago

खाने की किन्हीं दो-तीन चीज़ों के पैकेट देखो।
• पैकेट पर दी गई जानकारी से हमें क्या-क्या पता चलता है?
• जब तुम बाज़ार से कोई सामान खरीदते हो तो पैकेट पर लिखी कौन-सी जानकारी देखते हो?

Answers

Answered by shishir303
2

खाने की किन्हीं दो-तीन चीज़ों के पैकेट देखो।

⦿ पैकेट पर दी गई जानकारी से हमें क्या-क्या पता चलता है?

किसी भी खाद्य पदार्थ के पैकेट पर दी गई जानकारी से पता चलता है कि उस खाद्य पदार्थ का मूल्य क्या है? उसका वजन कितना है? उसमें क्या-क्या चीजों का इस्तेमाल हुआ है? उसकी बनाने की तारीख कौन सी है? उसको पैक कब किया गया है? और वह कब तक खाने लायक है? अर्थात वह कब तक प्रयोग की जा सकती है? ब्रेड के पैकेट पर भी यह सारी जानकारियां दी गई होती हैं।  

⦿  जब तुम बाज़ार से कोई सामान खरीदते हो तो पैकेट पर लिखी कौन-सी जानकारी देखते हो?

जब हम बाजार से कोई सामान खरीदते हैं तो पैकेट सबसे पहले उसका मूल्य देखते हैं और उसकी बनाने की तारीख देखने हैं। फिर उस खाने की वस्तु के खाने योग्य यानि प्रयोग में लाने की तारीख देखते हैं, तभी हम कोई खाने की वस्तु खरीदते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“खाएँ आम बारहों महीने”  

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -4)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

• रसोईघर में से खाने-पीने की कुछ चीजें चुनकर लिखो-  

- जो दो-तीन दिन में खराब हो सकती हैं_____ _____ ____  

- हफ़्ते भर तक खराब नहीं होंगी ____ ____ ____  

- महीने भर तक खराब नहीं होंगी _____ ____ ____  

• अपने दोस्त की सूची देखो और उस पर चर्चा करो।  

• क्या तुम्हारी सूची हर मौसम में यही रहेगी? क्या बदलेगा?  

• तुम्हारे घर पर खाना खराब हो जाता है तो तुम उसका क्या करते हो?  

https://brainly.in/question/16028709  

अमन की बीजी बाजार से ब्रेड लेने गईं। दुकान पर काफ़ी भीड़ थी। जल्दी में दुकानदार ने ब्रेड का एक पैकेट दिया। पर बीजी ने पैकेट देखकर उसे लौटा दिया।

• क्या तुम पैकेट की तस्वीर देखकर अनुमान लगा सकते हो कि बीजी ने पैकेट क्यों लौटा दिया होगा?

• उन्हें ब्रेड खराब क्यों लगी?

https://brainly.in/question/16028712

Similar questions