Hindi, asked by mitalkumari1996, 9 months ago

किसी एक विषय पर अनुच्छेद लिखिए।
{4}1. भ्रष्टाचार 2.मित्रता 3 तालबंदी
5pd
1. Add file​

Answers

Answered by shivajitaware1980
4

Answer:

(2) Mitrata please give me brain list plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz give me

Answered by anamay57
2

Answer:

मित्रता पर अनुच्छेद।

Explanation:

मित्रता

संकेत बिंदु -- •प्रस्तावना •मित्रता का अर्थ •महत्व •गुण के उदाहरण •मित्रता •जीवन का वरदान और •निष्कर्ष

एकाकी जीवन व्यतीत करना मानव के लिए बहुत मुश्किल है।जीवन रूपी मार्ग में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयां आती रहती हैं। ऐसे में यदि सच्चे मित्र का साथ हो तो वह एक शिक्षक की भांति हमारा मार्गदर्शन करने में सहायक होता है। पंचतंत्र के लेखक विष्णु शर्मा के अनुसार जो व्यक्ति न्यायालय, श्मशान में इस संकट के समय आपका साथ देता है वही सच्चा मित्र कहलाता है। एक सच्चे मित्र में मां - सी क्षमा शीलता, गुरु की भांति गंभीरता और वैद्य - सी निपुणता होती है।

सच्ची मित्रों की मित्रता कभी भी पुरानी नहीं पड़ती। इसके विपरीत जो मित्र संकट को देख कर भाग खड़े होते हैं वे स्वार्थी प्रवृत्ति के मित्र होते हैं। जीवन में अनेक बार ऐसे अवसर भी आन पड़ते हैं जब व्यक्ति की धर्म बुद्धि पर पूरी तरह से नष्ट हो जाती हैं। ऐसे समय में सच्चे मित्र बांह बढ़ाकर अपने मित्र को उबार लेते हैं। एक सच्चा मित्र अपने मित्र का हित चाहने वाला होता है। वह स्वार्थ रहित होकर अपनी मित्रता धर्म को ईमानदारी से निभाता है। उसमें ऊंच-नीच या बदले की भावना नहीं होती। इतिहास में सच्ची मित्रता के अनेक उदाहरण देखे जा सकते हैं। कृष्ण और सुदामा, अर्जुन और कृष्ण, अकबर और बीरबल, राणा प्रताप तथा झाला सरदार की मित्रता आदर्श मित्रता थी।

सच्चा मित्र जीवन का एक वरदान है। हमें मित्र बनाते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। पहले हमें भली-भांति विचार करना चाहिए उसके बाद ही किसी को अपना मित्र बनाना चाहिए। सच्चा मित्र मिलना सौभाग्य की बात है। यह वह अनमोल रत्न है जो हमारे जीवन को आनंद से भर देता है।

Similar questions