Hindi, asked by sukiyachoudhary163, 9 months ago

किसी क्षेत्र में कृषि योग्य भूमि पर फैक्ट्रियाँ लगाई जा रही हैं। इससे किसानों की भूमि और रोटी-रोजी छिन रही है। इस संबंध में दो मित्रों की बातचीत को संवाद रूप में लिखिए।​

Answers

Answered by KARWAVIVEK543
38

Answer:

किसी क्षेत्र में कृषि योग्य भूमि पर फैक्ट्रियाँ लगाई जा रही हैं। इससे किसानों की भूमि और रोटी-रोजी छिन रही है। इस संबंध में दो मित्रों की बातचीत को संवाद रूप में लिखिए।

उत्तरः

अमन – अरे! श्याम, कहाँ से चले आ रहे हो?

श्याम – अपने मित्र के घर गया था, जो नहर के उस पार वाले गाँव में रहता है।

अमन – क्यों, क्या ज़रूरत आ गई थी?

श्याम – उस गाँव के पास कुछ फैक्ट्रियाँ लगाए जाने की योजना है। वहाँ के किसानों की भूमि अधिगृहीत की जा रही है।

अमन – देश के विकास के लिए फैक्ट्रियों की स्थापना ज़रूरी है।

श्याम – वह तो है पर क्या कभी सोचा है कि इससे किसानों की रोटी-रोजी छिन जाएगी। वे भूखों मरने को विवश हो जाएँगे।

अमन – सुना है कि सरकार परिवार के किसी एक व्यक्ति को नौकरी देती है।

श्याम – एक व्यक्ति के नौकरी के बदले सोना उगलने वाली ज़मीन पर फैक्ट्री लगाना ठीक नहीं है। इससे लाभ कम नुकसान अधिक है।

अमन – वह कैसे?

श्याम – फैक्ट्रियाँ लगाने से हरियाली नष्ट तो होगी ही साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित होगा, जिसका दुष्प्रभाव दूरगामी होता है।

अमन – इसका उपाय क्या है?

श्याम – इसका एक विकल्प यह है कि इन फैक्ट्रियों को ऐसी जगह पर स्थापित किया जाए जहाँ की भूमि पथरीली या ऊसर हो।

अमन – इस विषय पर सरकार को विचार करना चाहिए।

श्याम – हाँ, इससे हमारा पर्यावरण संतुलित रह सकेगा और खाद्यान्न भी मिलता रहेगा

Explanation:

please give 5 stars

Answered by pr576250
7

Answer:

this is answer in photo

Explanation:

give me 5 stars

Attachments:
Similar questions