Physics, asked by Fhdjfjfj1633, 11 months ago

किसी कमानीदार तुला का पैमाना 0 से 50 kg तक अंकित है और पैमाने की लंबाई 20 cm है। इस तुला से लटकाया गया कोई पिण्ड, जब विस्थापित करके मुक्त किया जाता है, 0.6 s के आवर्तकाल से दोलन करता है । पिंड का भार कितना है ?

Answers

Answered by kaashifhaider
0

कमानीदार तुला में आवर्त दोलन कर  रहे पिंड का भार।

Explanation:

दिया है -

तुला की लम्बाई 20 cm

अंकित भार  50 kg .

अधिकतम  भार  जो लटकाया जा सकता है =  50 × 9.8 N

नियम से -

F = |Kx|

जहाँ  x = 20 cm = 20 × 10^-2 m

50 × 9.8 = K × 20 × 10^-2

K = 2450 N/m

सूत्रानुसार -

मान रखने पर -

T = 2π √{m/K}

m = T²K/4π²

= (0.6)² × 2450/4×(3.14)² = 22.36 Kg

भार  = mg

= 22.36 × 9.8 = 219.13 N

पिंड का भार 219.13 N है।

भार क्या है?

https://brainly.in/question/18212858

Similar questions