Physics, asked by PragyaTbia, 1 year ago

किसी निकाय में दो आवेश qA=2.5\times10^{-7}\,C तथा qB=-2.5\times10^{-7}\,C क्रमश: दो बिंदुओं A: (0, 0, –15cm) तथा B: (0,0,+15cm) पर अवस्थित हैं। निकाय का कुल आवेश तथा वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण क्या है?

Answers

Answered by poonambhatt213
4

नीचे दिए गए आंकड़े के अनुसार दोनों आवेश संदर्भ के समन्वय फ्रेम में स्थित हो सकते हैं।

A पर, आवेश की मात्रा, qA = 2.5 × 10^−7C (दिया गया है )

B पर, आवेश की मात्रा, qB = −2.5 × 10^−7 C (दिया गया है )

निकाय का कुल आवेश,

q = qA + qB = 2.5 × 10^-7 C - 2.5 × 10^7 C = 0

बिंदु A और B पर दो आवेशो के बीच की दूरी,

d = 15 + 15 = 30 cm  = 0.3 m  

निकाय की वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण निम्नानुसार दी जा सकती है,

p = qA × d = qB × d = 2.5 × 10^-7 × 0.3 = 7.5 × 10^−8 C m घनात्मक  z- अक्ष के साथ

इसलिए, निकाय की वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण सकारात्मक z। अक्ष के साथ 7.5 × 10^-8 C m है।

Attachments:
Similar questions