किसान महात्मा गाँधी को किस तरह देखते थे?
Answers
किसान गांधी जी को अपना मसीहा मानते थे। किसानों में वह ‘गांधी बाबा’, ‘गांधी महाराज’, ‘महात्मा गांधी’ जैसे अलग-अलग नामों से प्रसिद्ध थे। किसानों के मन में यह भावना थी कि गांधीजी ही उन्हें भू-राजस्व की कठोर दरों तथा ब्रिटिश अधिकारियों की दमनात्मक गतिविधियों से बचा सकते हैं।
किसानों को लगता था कि गांधी जी उनकी मान मर्यादा की रक्षा के लिए आए हैं। गांधी जी की जीवन शैली भी किसानों की जीवन शैली जितनी साधारण थी। इसलिए किसानों को उनमें अपनी ही छवि दिखती थी। गांधी जी की जीवन शैली, उनके द्वारा पहने जाने वाले साधारण वस्त्र और चरखा जैसे वस्तुओं से किसान उनसे अत्याधिक प्रभावित थे और किसानों को गांधीजी में अपनी ही अपनी ही छवि दिखती थी।
उस समय गांधी जी के बारे में अनेक तरह की अफवाहें फैल जाती थीं कि गांधीजी का विरोध करने का साहस किसी में भी नहीं है, गांधीजी की शक्ति बहुत अधिक है, वह अंग्रेज सम्राट से भी अधिक शक्तिशाली हैं। वे सभी अधिकारियों के निर्देशों को अस्वीकार कर सकते हैं और राजा ने उन्हें किसानों की समस्याओं का को दूर करने के लिए ही भेजा है। इन की अफवाहों से भी किसान गांधी जी को अपना मसीहा मानने लगे थे। किसान लोग गाँधी जी का बड़ा सम्मान करते थे।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
इस पाठ “महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आंदोलन” के अन्य प्रश्नों के उत्तर जानने हेतु नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें...
गाँधी ने खुद को आम लोगों जैसा दिखाने के लिए क्या किया?
https://brainly.in/question/15469145
नमक कानून स्वतंत्रता संघर्ष का महत्त्वपूर्ण मुद्दा क्यों बन गया था?
https://brainly.in/question/15469172
राष्ट्रीय आंदोलन के अध्ययन के लिए अख़बार महत्त्वपूर्ण स्रोत क्यों हैं?
https://brainly.in/question/15469147
चरखे को राष्ट्रवाद का प्रतीक क्यों चुना गया?
https://brainly.in/question/15469144
असहयोग आंदोलन एक तरह का प्रतिरोध कैसे था?
https://brainly.in/question/15469175
गोल मेज सम्मेलन में हुई वार्ता से कोई नतीजा क्यों नहीं निकल पाया?
https://brainly.in/question/15469150
महात्मा गाँधी ने राष्ट्रीय आंदोलन के स्वरूप को किस तरह बदल डाला?
https://brainly.in/question/15469146
निजी पत्रों और आत्मकथाओं से किसी व्यक्ति के बारे में क्या पता चलता है? ये स्रोत सरकारी ब्योरों से किस तरह भिन्न होते हैं?
https://brainly.in/question/15469180
मानचित्र कार्य-दाण्डी मार्च के मार्ग का पता लगाइए। गुजरात के नक्शे पर इस । यात्रा के मार्ग को चिह्नित कीजिए और उस पर पड़ने वाले मुख्य शहरों व गाँवों को चिह्नित कीजिए।
https://brainly.in/question/15469153