औपनिवेशिक मद्रास में शहरी और ग्रामीण तत्व किस हद तक घुल-मिल गए थे?
Answers
औपनिवेशिक काल में मद्रास में शहरी और ग्रामीण काफी हद तक एक दूसरे से घुल-मिल गए थे।
- अंग्रेज व्यापारियों ने वस्त्र उत्पादन की खोज की प्रक्रिया में मद्रास पट्टनम में एक व्यापारिक बस्ती की स्थापना की थी। उन्होंने मद्रास की किलेबंदी भी कराई। किले के अंदर व्हाइट डाउन होता था, जहां पर अंग्रेज अधिकारी रहते थे।
- किले के बाहर के क्षेत्र में ब्लैक टाउन स्थापित किए गए, यहां पर भारतीय व्यापारी तथा अन्य वर्ग के लोग रहते थे।
- मद्रास का विकास अनेक गांवों को मिलाकर हुआ था, इस कारण शहरी और ग्रामीण तत्वों का सहयोग और समन्वय देखने को मिलता था। तरह तरह के आर्थिक कार्य करने वाले अनेक समुदाय इन्हीं ब्लैकटाउन में आकर बस गए। इनमें दुबाश, तेलुगु कोमाटी, वेल्लालार आदि समुदाय के लोग थे। दुबाश समुदाय के लोग स्थानीय भाषा और अंग्रेजी भाषा दोनों पर समान पकड़ रखते थे, इस कारण वे भारतीय एवं अंग्रेजों के बीच मध्यस्थ का काम करते थे। वेल्लालार एक स्थानीय ग्रामीण जाति थी और तेलुगु कोमाटी अनाज के व्यापार में संलग्न रहने वाला व्यवसायिक समुदाय था।
- 18वीं शताब्दी में यहां पर आकर कुछ गुजराती बैंकर भी बस गए थे। जबकि पेरियार एवं वनियार समुदाय के लोग श्रमिक वर्ग के अंतर्गत आते थे। धीरे-धीरे अलग-अलग समुदायों की बस्तियां बसने लगी और जो मद्रास शहर के अंतर्गत आती थीं और मद्रास शहर का भाग बनती गईं। इस तरह मद्रास शहर के अनेक गांव शहरी क्षेत्र में पूरी तरह घुलमिल गए और मद्रास शहर का विस्तार होता गया। जहां अमीर व्यापारी लोग शहर में रहते थे, वहीं गरीब श्रमिक वर्ग के लोग अपने अपने कार्य स्थल के निकट वाले गांव में रहने लगे। इस प्रकार मद्रास के शहरीकरण की प्रक्रिया में मद्रास के गांव शहर के अंतर्गत आते गए और मद्रास एक अर्ध-ग्रामीण शहर जैसा हो गया।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“औपनिवेशिक शहर” पाठ के अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...
औपनिवेशिक शहरों में रिकॉर्ड्स सँभाल कर क्यों रखे जाते थे?
https://brainly.in/question/15469158
औपनिवेशिक संदर्भ में शहरीकरण के रुझानों को समझने के लिए जनगणना संबंधी आंकड़े किस हद तक उपयोगी होते हैं।
https://brainly.in/question/15469139
"व्हाइट" और "ब्लैक' टाउन शब्दों का क्या महत्व था?
https://brainly.in/question/15469136
प्रमुख भारतीय व्यापारियों ने औपनिवेशिक शहरों में खुद को किस तरह स्थापित किया?
https://brainly.in/question/15469161
अठारहवीं सदी में शहरी केंद्रों का रूपांतरण किस तरह हुआ?
https://brainly.in/question/15469138
औपनिवेशिक शहर में सामने आने वाले नए तरह के सार्वजनिक स्थान कौन से थे? उनके क्या उद्देश्य थे?
https://brainly.in/question/15469165
उन्नीसवीं सदी में नगर-नियोजन को प्रभावित करने वाली चिंताएँ कौन सी थीं?
https://brainly.in/question/15469143
नए शहरों में सामाजिक संबंध किस हद तक बदल गए?
https://brainly.in/question/15469140
मानचित्र कार्य- भारत के नक़्शे पर मुख्य नदियों और पर्वत श्रृंखलाओं को पारदर्शी कागज लगा कर रेखांकित करें। बम्बई, कलकत्ता और मद्रास सहित इस अध्याय में उल्लिखित दस शहरों को चिह्नित कीजिए और उनमें से किन्हीं दो शहरों के बारे में संक्षेप में लिखिए कि उन्नीसवीं सदी के दौरान उनका महत्त्व किस तरह बदल गया (इनमें से एक औपनिवेशिक शहर तथा दूसरा उससे पहले का शहर होना चाहिए)।
https://brainly.in/question/15469168