Math, asked by rohancv4887, 9 months ago

किसी पार्क में एक फिसल (slide) पट्टी बनी हुई है। इसकी पार्श्व दीवारों (side walls) में से एक दीवार पर किसी रंग से पेन्ट किया गया है और उस पर "पार्क को हरा-भरा और साफ रखिए" लिखा हुआ है (चित्र देखें) । यदि इस दीवार की विमाएँ 15 मीटर, 11 मीटर और 6 मीटर हैं, तो.रंग से पेन्ट हुए भाग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
5

दी गई आकृति एक त्रिभुज निरूपित करती है जिसकी भुजाएं a = 15 भी ,  b =11 भी  , c = 6 मी

त्रिभुज का अर्द्ध परिमाप, s = (a + b + c)/2

s = (15 + 11 + 6)/2 m  

s = 16 मी

हीरोन के सूत्र से,  त्रिभुज का क्षेत्रफल ,A  = √[s (s-a) (s-b) (s-c)]  

रंग से पेंट हुए भाग का क्षेत्रफल ‌,A = √[16(16 – 15) (16 – 11) (16 – 6) ]

A = √16 × 1 × 5 × 10  

A = √ [(4×4) ×(5×5) ×2]  

A = 4 × 5 √2  

A = 20√2 मी²  

अतः, रंग से पेंट हुए भाग का क्षेत्रफल ‌ 20√2 m² है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

किसी पलाईओवर (flyover) की त्रिभुजाकार दीवार को विज्ञापनों के लिए प्रयोग किया जाता है। दीवार की भुजाओं की लंबाइयाँ 122 m, 22 m और 120 m हैं (देखिए आकृति 12.9)। इस विज्ञापन से प्रति वर्ष 5000 प्रति  m^2 की प्राप्ति होती है। एक कम्पनी ने एक दीवार को विज्ञापन देने के लिए 3 महीने के लिए किराए पर लिया। उसने कुल कितना किराया दिया?

https://brainly.in/question/10298328

वो विभिन्न रंगों के कपड़ों के 10 त्रिभुजाकार टुकड़ों को सीकर एक छाता बनाया गया है। प्रत्येक टुकड़े के माप 20 सेमी, 50 सेमी और 50 सेमी है छाते में प्रत्येक रंग का कितना कपड़ा लगा है?

https://brainly.in/question/16048148

Attachments:
Similar questions