किस तत्व में
(a) दो कोश हैं तथा दोनों इलेक्ट्रॉनों से पूरित हैं?
(b) इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 2 है?
(c) कुल तीन कोश हैं तथा संयोजकता कोश में चार इलेक्ट्रॉन हैं?
(d) कुल दो कोश हैं तथा संयोजकता कोश में तीन इलेक्ट्रॉन हैं?
(e) दूसरे कोश में पहले कोश से दोगुने इलेक्ट्रॉन हैं?
Answers
उत्तर :
(a) दो कोश हैं तथा दोनों इलेक्ट्रॉनों से पूरित हैं - Ne(निआॅन) वह तत्व है। Ne(निआॅन) का परमाणु क्रमांक 10 है और इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास - 2,8 है और ये वर्ग दो में है।
(b) इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 2 है- Mg वह तत्व है। Mg (मैग्नीशियम) का परमाणु क्रमांक 12 है और इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास - 2,8,2 है।
(c) कुल तीन कोश हैं तथा संयोजकता कोश में चार इलेक्ट्रॉन हैं - Si वह तत्व है। Si (सिलिकॉन) का परमाणु क्रमांक 14 है और इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास - 2,8,4 है और इसके संयोजकता कोश में चार इलेक्ट्रॉन हैं।
(d) कुल दो कोश हैं तथा संयोजकता कोश में तीन इलेक्ट्रॉन हैं - B वह तत्व है। B (बोरॉन) का परमाणु क्रमांक 5 है और इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास - 2,3 है और इसके संयोजकता कोश में तीन इलेक्ट्रॉन हैं।
(e) दूसरे कोश में पहले कोश से दोगुने इलेक्ट्रॉन हैं - C वह तत्व है । C (कार्बन) का परमाणु क्रमांक 6 है और इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास - 2,4 है और इसके दूसरे कोश में पहले कोश से दोगुने इलेक्ट्रॉन हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
a. Ne ( Neon )
b. Mg ( magnesium )
c. Si ( silicon )
d. B ( Boron )
e. C ( Carbon )
DETAILS :
A noble gas has full octet or duplet.
A non-metal has 4,5,6,7 electrons in valenced shell.
A metal has 1,2,3 in the valenced shell .
Carbon is tetravalent.