किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखे जिसमे नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से अवगत कराया गया है और इस समस्या से संबंधित अधिकारियों को जागरूक करने का अनुरोध किया गया है
Answers
सेवा में
संपादक महोदय
नवजागरण
कोलकाता 582310
विषय – अशुद्ध हिंदी के बढ़ते चलन पर ध्यान आकर्षित करने हेतु पत्र।
महोदय
श्रीमान मैं कॉलेज में पढ़ता हूं और हिंदी विषय के प्रति गहरी आस्था रखता हूं। यह मेरा रुचि का विषय है और मेरी मातृभाषा भी। भारत में जिस प्रकार हिंदी का पाठक बहुतायत मात्रा में है , उसी प्रकार विदेश में भी हिंदी विषय का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लोग विदेशों से भी हिंदी पढ़ने के लिए उत्सुक हैं। आज इंटरनेट के क्षेत्र में भी हिंदी का प्रचलन बेहद ही तीव्र गति से बढ़ रहा है।
भारत जहां हिंदी भाषी क्षेत्र होने के नाते विश्व भर में जाना जाता है। वही हिंदी भाषा का अपमान भारत में होना चिंता का विषय है। महोदय सूचना पट्ट तथा मार्गदर्शिका पर लिखा अशुद्ध हिंदी समाज की लेखन प्रक्रिया तथा साहित्य को प्रभावित करती है। व्यक्ति जो देखता है वह अपने मन मस्तिष्क में बैठा लेता है। ऐसी स्थिति में जब वह सूचना पट्ट तथा मार्गदर्शिका में प्रतिदिन अशुद्ध हिंदी का रूप लिखा हुआ देखेगा तो वह अपने साहित्य में भी उसी अशुद्धि को लिखेगा।
मेरा आपसे आग्रह है ऐसे सभी सूचना पट्ट को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित कर उसको अपने पत्र का विषय बनाएं ताकि समाज में हिंदी के प्रति जागरूकता आए और अशुद्ध वर्तनी का इस्तेमाल करने से लोग सतर्क रहें। हिंदी के उत्थान में आप तथा आपका समाचार पत्र एक अहम योगदान निभा सकता है , इसी आशा के साथ मैं अपने शब्दों को विराम देता हूं।
धन्यवाद
दिनांक 27 अगस्त 2019
प्रार्थी
प्रमोद
जनकपुरी बी ब्लॉक
कोलकाता