Social Sciences, asked by HUSSAINGHULAM3457, 1 year ago

किस वेसेल के महिला क्रू ने तेंजिन नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2018 को जीता?

Answers

Answered by Anonymous
0

_______________________________

\huge\mathfrak {Answer:-}

<b>

♦उत्तर- INSV तरिणी

❤INSV तरिणी के क्रू में केवल महिलाएं ही थीं, उन्हें तेंजिन नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2018 से सम्मानित किया जायेगा।

❤यह पुरस्कार उन्हें 25 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया जायेगा।

❤जल, पृथ्वी वायु में साहसिक कार्य के लिए यह देश का सर्वोच्च पुरस्कार है।

❤ इन महिला नौसैनिक अफसरों ने नाविक सागर परिक्रमा प्रोजेक्ट के लिए 194 दिन समुद्र में व्यतीत किये।

________________________________

Similar questions