Business Studies, asked by umashankarsharm7363, 1 year ago

कृषि डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम क्या हैं? इसमें प्रति एकड़ 4000 रूपये कैसे मिलेंगे?

Answers

Answered by arjun7774
0

वर्तमान गवर्नमेंट देश के किसान भाईओं को राहत देने के लिए कृषि डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम (Direct Benefit Transfer) के तहत प्रति एकड़ 4000 रुपियों की सपोर्ट कीमत भुगतान करने की योजना पर आगे बढ़ रही है| इस योजना (DBT) के वर्तमान मिलते-जुलते उदहारण की बात करें तो तेलंगाना राज्य में चल रही रैयत बूंध स्कीम की तरह है, जिसमें भी किसान भाईओं को प्रति एकड़ 4000 रुपयों की राशी दी जाती है|

Similar questions