Hindi, asked by ghanshyamrathi822, 1 year ago

(क) वर्तमान समय में सोशल मीडिया का अत्यंत प्रचलन है। आप अपने पाँच मित्रों के साथ सोशल मीडिया
के लाभ और हानियों पर चर्चा कीजिए। तत्पश्चात 'वर्तमान समाज में सोशल मीडिया: लाभ और
हानियाँ' विषय पर परियोजना तैयार कीजिए।​

Answers

Answered by PravinRatta
27

सोशल मीडिया के लाभ और हानियां

आज पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया एक अलग दुनिया बना चुकी है जिसका नाम है सोशल मीडिया। सभी लोग अपना ज्यादातर समय इसपर बिता रहे हैं।

सोशल मीडिया के लाभ और हानियां दोनों हैं। यह हमारे इस्तेमाल पर निर्भर करता है कि हम उससे लाभ लेते हैं या केवल अपना वक्त बर्बाद कर रहे हैं।

आज सोशल मीडिया का माध्यम एक मंच बन चुका है जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपने टैलेंट को देश दुनिया तक पहुंचा सकता है। अगर किसी में वास्तव में कोई टैलेंट है तो वह रातों रात पूरे देश में छा जाता है।

लेकिन इसका दूसरा पक्ष यह भी हैं की आज युवा अपना कीमती समय इसपर बर्बाद कर रहा है। पढ़ाई लिखाई को छोड़ कर सोशल मीडिया में समय बर्बाद करना बहुत गलत बात है।

किसी भी वहीं को संतुलन के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए।

Answered by dhruvkumar7530
9

आज सोशल मीडिया का माध्य का माध्यम एक मंच बन चुका है जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपने टैलेंट को देश और दुनिया तक पहुंचा सकता है अगर किसी में वास्तव में कोई टैलेंट है तो रातों-रात पूरे देश में छा जाता है

लेकिन इसका दूसरा पक्ष यह भी है कि आज युवा अपना कीमती समय इस पर बर्बाद कर रहा है पढ़ाई लिखाई कि को छोड़कर सोशल मीडिया में समय बर्बाद करना बहुत गलत बात है किसी भी वही को संतुलन के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए

यह सब कह कर मैंने अपने पांच दोस्तों से पूछा बताओ कि सोशल मीडिया का लाभ है या हानि उन्होंने जवाब कुछ इस प्रकार से दिए थे

पहला मित्र शुभम

शुभम ने मुझसे कहा कि सोशल मीडिया हमें सावधानी से रहना चाहिए किसी को अपनी आईडी पासवर्ड और टोपी किसी अनजान व्यक्ति या अपनों के बीच आश्चर्य बताना नहीं चाहिए

दूसरा मित्र नितिन

नितिन कहता है कि उसे सोशल मीडिया पर उसे बहुत सारे फेक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है और कुछ समय पहले किसी ने कॉल किया और मेरे से मेरे बैंक अकाउंट की जानकारी मांग रहा था मैंने तो साफ मना कर दिया था

तीसरा मित्र मनीष

मनीष भी नितिन की तरह फेक आईडी एप कॉल से पहचान लिया उसने भी फेक तरह गलत तरह से सोशल मीडिया खिलाफ इस्तेमाल पर उसने कहा कि सोशल मीडिया को इस पर ध्यान देना चाहिए अब नियम बनाना चाहिए जिससे यह सब से लोग बचा सके

चौथा मैच इंद्रपाल

इंद्रपाल कहता है कि सोशल मीडिया हमारी आदत बन चुका है बहुत से काम है जो हमारे सोशल मीडिया से ही पूरे होते हैं कई प्रकार की चाहिता एवं पास करने का भी उचित प्रबंध हो जाता है एवं जो लोग से दूर है या मिल नहीं पाते उनसे भी बात हो जाती हैं पांचवा मित्र नेहा नेहा कहती है कि हमें अपने टैलेंट को सोशल मीडिया के जरिए दुनिया को बताना चाहिए अब हम बता भी सकते हैं कि सोशल मीडिया वेब प्लेटफॉर्म है जहां व्यक्ति अपने अलग अलग पहचान बना सकता है

सब मित्रों की बात सुनकर ऐसा मत कर मैंने इस निर्णय पर पहुंचा

सोशल मीडिया के लाभ

1.सोशलल मीडिया हमें अपने परिजनों से जोड़ कर रखता है

2. सोशल मीडिया पर अपने सवेरा विचार फोटो वीडियो को शेयर कर सकते हैं

3.सोशल मीडिया पर मिलकर खेल खेल सकते हैं उदाहरण के लिए पब्जी भागो और और भी ऑनलाइन गेम्स है

4.सोशल मीडिया पर नए मित्र भी बनाए जा सकते हैं जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर आदि

5.सोशल मीडिया पर समाचार खेल शिक्षा आदि लेकर ग्रुप बनाए जा सकते हैं उदाहरण योगदान एवं करुणा वायरस के दौरान व्हाट्सएप वीडियो कॉल द्वारा अन्य सोशल मीडिया की सहायता से पूर्ण रुप से पढ़ाई हो रही है जिस प्रकार एनआईओएस से वेबसाइट एमपी बी द्वारा किया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों फायदा और पढ़ाई भी हो रही है

सोशल मीडिया के हानि

1.

सोशल मीडिया पर कई बार अलग गलत खबरों फैला दी जाती है जिससे सही एक जरूरी खबरें लोगों के पास नहीं जाती है अगर सही खबर है चली भी जाते हैं तो लोगों को यकीन करने में मुश्किल पैदा होती है

2.सोशल मीडिया पर ऑनलाइन फ्रेंड रिक्वेस्ट जो कि फेक भी होती है जिनसे हमें बचना चाहिए और अपने दोस्तों और परिवार को भी इस खतरे से बचाना चाहिए

3.बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर फोटो एक वीडियो को एडिट करके मिस यूज करते हैं खबरों को गलत जानकारी देकर को इतना शेयर कर देते हैं जिससे बहुत परेशानी का सामना लोगों ऐप्स सरकार को करना पड़ता है

4.कई बार सोशल मीडिया पर कई प्रकार की अश्लील फोटो वीडियो ऐप पोस्ट मैं देखता हूं अपने अकाउंट पर भी जिसे हम सुने मात्र से ही शर्म आ जाए मैं क्या कई लोग माता-पिता यह चाहते होंगे यह सब बंद हो जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी किशोरावस्था के छात्र बच्चों पर पर असर पड़े

Similar questions