Social Sciences, asked by mohdaaish15811, 10 months ago

क्या आप कुछ ऐसे गाँवों की कल्पना कर सकते हैं जहाँ पहले रोजगार का कोई अवसर नहीं था, लेकिन बाद में बहुतायत में हो गया ?

Answers

Answered by SamikBiswa1911
11

Answer:

उत्तर :  

हां, मेरे सामने ऐसे ही गांव की कल्पना है जिससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं। पहाड़ी क्षेत्र में कुछ गांव थे जहां रोजगार के अवसर बहुत कम थे। वहां एक किसान ने अपने बेटे को उधार लेकर पढ़ाया तथा उसे उद्यान विषय में स्नातकोत्तर बनाया। वह लड़का जब गांव वापस लौटा तो उसने अपनी पूरी जमीन में नई तकनीक से सेब का बगीचा विकसित किया है जिससे उसके परिवार की आय बहुत अधिक बढ़ गई।  इससे प्रोत्साहित होकर उस क्षेत्र के और गांव वालों ने भी बगीची लगाए तथा फ़सल में काफी वृद्धि हुई जिससे कई लोगों को सेब तोड़ने, उनकी ढुलाई करने, पैकिंग करने के रूप में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए।कुछ लोगों ने ऋण लेकर परिवहन के साधन में खरीदे  जो शीघ्र ही सेब की ढुलाई करके अच्छा लाभ कमा कर ऋण मुक्त हो गए।

एक परिवार ने गत्ता फैक्ट्री ही शुरू कर दी जिसमें भी कई लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ तथा इस गत्ते से बने खाली डिब्बे उसी क्षेत्र में सस्ते दाम में उपलब्ध होने लगे। आज वह पहाड़ी क्षेत्र काफी विकसित है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions