Math, asked by cosmersurya5042, 11 months ago

क्या एक ऐसी आम की बगिया बनाना संभव है जिसकी लंबाई, चौड़ाई से दुगुनी हो और उसका क्षेत्रफल 800 m2 हो? यदि है, तो उसकी लंबाई और चौड़ाई ज्ञात कीजिए |

Answers

Answered by nikitasingh79
5

Answer:

आयताकार बगिया की लंबाई 40 m  तथा आयताकार बगिया की चौड़ाई 20 m है।

Step-by-step explanation:

दिया है  : आम की बगिया का क्षेत्रफल  = 800 m²

मान लीजिए आयताकार बगिया की चौड़ाई = x m

आयताकार बगिया की लंबाई = 2x m

प्रश्न अनुसार,  

आयताकार बगिया का क्षेत्रफल = लंबाई × चौड़ाई

800 m² = 2x × x

2x² = 800

x² = 800/2 = 400

x = √400

x = ±20

आयताकार बगिया की चौड़ाई ऋणात्मक  नहीं हो सकती। इसलिए x ≠ - 20

∴  x = 20

आयताकार बगिया की चौड़ाई = 20 m

और आयताकार बगिया की लंबाई = 2x = 2×20 = 40 m

अतः आयताकार बगिया की लंबाई 40 m  तथा आयताकार बगिया की चौड़ाई 20 m है।

∴ हां, एक ऐसी आम की बगिया बनाना संभव है जिसकी लंबाई, चौड़ाई से दुगुनी हो और उसका क्षेत्रफल 800 m² हो।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्न द्विघात समीकरणों के मूलों की प्रकृति ज्ञात कीजिए | यदि मूलों का अस्तित्व हो तो उन्हें ज्ञात कीजिए :

(i) 2x2 - 3x + 5 = 0

(ii) 3x2 ​ - 4√3x + 4 = 0

(iii) 2x2 + 6x + 3 = 0

https://brainly.in/question/12658145

निम्न प्रत्येक द्विघात समीकरण में k का ऐसा मान ज्ञात कीजिए कि उसके दो बराबर मूल हों |

(i) 2x2 + kx + 3 = 0

(ii) kx (x - 2 ) + 6 = 0

https://brainly.in/question/12658138

Similar questions