क्या होगा यदि-(क) हम वृक्षों की कटाई करते रहे?(ख) किसी जंतु का आवास बाधित हो?(ग) मिट्टी की ऊपरी परत अनावरित हो जाए?
Answers
(क) यदि हम इसी तरह वृक्षों की कटाई करते रहे तो पृथ्वी पर शीघ्र ही हरियाली खत्म होनी शुरू हो जाएगी और पृथ्वी का तापमान बढ़ने लगेगा क्योंकि वृक्ष पृथ्वी के तापमान को संतुलित करते हैं। पृथ्वी पर प्रदूषण के स्तर में भी वृद्धि होनी शुरू हो जाएगी। वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैसों का स्तर बढ़ने लगेगा। जमीन का अंदरूनी जलस्तर भी कम हो सकता है। बाढ़ और सूखे जैसी समस्याएं उत्पन्न होनी शुरू हो जाएंगी। भूमि की उर्वरता भी कम होने लगेगी। शुद्ध हवा अर्थात ऑक्सीजन की कमी होने लगेगी जो कि स्वास्थय के लिये खतरा बना सकता है।
(ख) यदि किसी जंतु का आवास बाधित हो तो वह आवास की तलाश में इधर-उधर भटकेंगे और आवास की खोज ऐसी अवांछनीय जगहों पर जा सकते हैं जो कि उनके अनुकूल नही हैं, इस कारण उनके अस्तित्व पर खतरा मंडरा सकता है। उनकी प्रजाति विलुप्त हो सकती है। उनकी प्रजनन क्षमता कम होने लगेगी और उनके भोजन और सुरक्षा को खतरा पैदा हो जाएगा। इससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ेगा क्योंकि प्रकृति ने पर्यावरण को इस तरह व्यवस्थित किया है कि सारे जंतुओं की आवश्यकता पड़ती है जो कि एक पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करते हैं।
(ग) यदि मिट्टी की ऊपरी परत अनावृत हो जाए तो भूमि की उर्वरता कम हो जाएगी और भूमि उपजाऊ नहीं रहेगी। जिससे बंजर भूमि में बढ़ोतरी होने की संभावना होने लगेगी और उर्वरक भूमि मरुस्थल में परिवर्तित होने लगेगी। इस कारण खाद्य वनस्पतियों का उत्पादन कम हो जाएगा जो कि भोजन के संकट को पैदा कर सकता है। बाढ़ और सूखे की समस्यायें उत्पन्न होने लगेंगी।
यदि हम लगातार पेड़ों की कटाई करते रहे , तो मिट्टी की उर्वरता और वर्षा घट जाएगी। इसलिए, बाढ़ और सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं की संभावना बढ़ जाएगी । ... यदि मिट्टी की ऊपरी परत अनावरित हो जाती है, तो मिट्टी में कम ह्युमस होगा और मिट्टी कम उपजाऊ बन जाएंगी । धीरे-धीरे ज़मीन रेगिस्तान में तब्दील हो जाएगी।