Hindi, asked by RavanKumar4254, 11 months ago

• क्या तुम्हारे परिवार में भी अलग-अलग उम्र के भाई-बहन या मामा-भाँजे जैसे रिश्ते हैं? घर के बड़ों से पूछो।

Answers

Answered by shishir303
0

क्या तुम्हारे परिवार में भी अलग-अलग उम्र के भाई-बहन या मामा-भाँजे जैसे रिश्ते हैं? घर के बड़ों से पूछो।

▬ हाँ, हमारे परिवार में भी अलग-अलग उम्र के भाई-बहन या मामा-भाँजे जैसे रिश्ते हैं। हम दो भाई-बहनों में 10 वर्ष का अंतर है। हमारे एक चाचा हमसे मात्र 8 वर्ष बड़े हैं। हमारी एक ममेरी बहन हमसे 20 वर्ष बड़ी हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

पाठ :  “किसकी झलक किसकी छाप?”  

विषय : पर्यावरण अध्ययन (आस-पास)

कक्षा - 5, पाठ - 21  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

• क्या तुमने अपने या किसी और के परिवार में बहुत छोटे बच्चे को देखा है? बच्चे की आँखें, नाक, रंग, बाल या उँगलियाँ परिवार वालों में से किससे मिलती-जुलती हैं? उनके नाम लिखो।  

• नीलिमा के बाल अपनी नानी जैसे घने, काले और घुघराले हैं। नीलिमा की माँ के बाल सीधे, भूरे और बेजान हैं। तुम्हारे बाल कैसे हैं? मोटे या पतले, चिकने या रूखे?  

• तुम्हारे बालों का रंग क्या है? अपने बालों का नाप लो और लिखो।  

• क्या तुम्हारे बाल तुम्हारे परिवार में से किसी से मिलते-जुलते हैं? किससे?  

• अपने परिवार के लोगों के बाल भी नापो।  

• तुम्हारे परिवार में सबसे लंबे बाल किसके हैं?  

• तुम ऐसे कितने लोगों को जानते हो, जिनके बाल एक मीटर से लंबे हैं? क्या लंबे बाल होना उनके परिवार की पहचान है?  

• क्या तुम अपने कद का नाप लेना जानते हो? सिर से पाँव तक नाप लो और लिखो।  

• सोचो, जब तुम बड़े होगे, तब तुम्हारी लंबाई कितनी होगी और किसके जैसी होगी?  

• अपने घर के लोगों की लंबाई नापो और तालिका बनाओ।

https://brainly.in/question/16032199

═══════════════════════════════════════════

• सरोजा और सुवासिनी में क्या गुण, क्या बातें, मिलती-जुलती हैं और क्या अलग हैं?  

• क्या तुम किसी जुड़वाँ को जानते हो? उनमें क्या एक जैसा है और क्या अलग?  

• क्या तुम ऐसे जुड़वाँ को जानते हो जो एक जैसे नहीं दिखते।

https://brainly.in/question/16032183

Answered by mdahmed1y1
0

Answer:1

Explanation:

Similar questions