• क्या तुमने कहीं पोलियो के बारे में पढ़ा या देखा है?
• क्या तुमने पोलियो की दवाई पिलाने के बारे में कोई खबर पढ़ी है?
• क्या तुम किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हो जिसे पोलियो है?
Answers
◉ क्या तुमने कहीं पोलियो के बारे में पढ़ा या देखा है?
▬ हाँ, मैंने पोलियो के बारे में काफी कुछ पढ़ा और सुना है तथा टीवी पर इसके अनेक विज्ञापन भी देखे हैं। पोलियो एक खतरनाक बीमारी है जिसको होने से पैर आदि अशक्त हो जाते हैं लोग विकलांग हो जाते हैं और उनमें चलने की ताकत नहीं रहती है। उन्हें चलने के लिए किसी सहायक यंत्र की सहायता लेनी पड़ती है।
◉ क्या तुमने पोलियो की दवाई पिलाने के बारे में कोई खबर पढ़ी है?
▬ हाँ, हमने पोलियो की दवा पिलाने के बारे में अनेकों खबरें पड़ी है तथा टीवी पर इसके विज्ञापन भी देखे हैं। सरकार द्वारा समय-समय पर छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिये अभियान चलाए जाते रहे हैं। मेरी जानकारी के मुताबिक हमारे देश से पोलियो का अब पूरी तरह समापन हो चुका है।
◉ क्या तुम किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हो जिसे पोलियो है?
▬ हमारे क्लास में एक लड़का है जिसे पोलियो की बीमारी है। उसे चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वह कैलीपर्स की सहायता से चलकर आता है। उसने बताया उसके माता-पिता गांव में रहते थे और अशिक्षित हैं। इस कारण उन्हें पोलियो की दवा पिलाने के विषय में कोई जागरूकता नहीं मिल पायी। समय पर दवा ना मिलने के कारण उसे पोलियो हो गया।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
पाठ : “किसकी झलक किसकी छाप?”
विषय : पर्यावरण अध्ययन (आस-पास)
[कक्षा - 5, पाठ - 21]
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
Answere
1qaswdfghjkjhgfds
Explanation: