Science, asked by Vasishta9421, 1 year ago

क्या ठोस तथा द्रव में भी ध्वनि का संचरण होता है?

Answers

Answered by shishir303
1

इस प्रश्न का उत्तर हाँ में होगा।

ठोस और द्रव में भी ध्वनि का संचरण होता है।

किसी भी वस्तु या पदार्थ में चाहे वो किसी भी अवस्था में हो, चाहे वो द्रव हो या ठोस हो या गैस हो, उसमें कंपन उत्पन्न होना चाहिये। ये कंपन ध्वनि के संचरण के लिये एक प्रवाहक का कार्य करते हैं। इसलिये जिस वस्तु या पदार्थ में चाहे वो ठोस हो या द्रव हो, यदि कंपन उत्पन्न हो सकते हैं तो उसमें ध्वनि का संचरण भी संभव है।

Answered by dualadmire
1

Answer:

हाँ, ठोस तथा द्रव में भी ध्वनी का संचालन होता है।

Explanation:

ध्वनी का संचालन होने के लिये सबसे अहम बात जो मौजूद होनी चाहिए वह है किसी भी प्रकार का माध्यम। अगर माध्यम मौजूद है तो आराम से ध्वनी का संचालन हो सकता है।

ठोस और द्रव दोनों ध्वनी के संचालन के लिए माध्यम मुहैया करवाते हैं और इसी कारण ध्वनी का संचालन आराम से हो जाता है। हवा में इनके मुकाबले ध्वनी का संचालन जल्दी होता है।

Similar questions