Hindi, asked by Ragnachrome, 1 year ago

कोयला में संज्ञा शब्द का भेद बताएँ
(क) व्यक्तिवाचक
(ख) समूहवाचक
(ग) भाववाचक
(घ) जातिवाचक​

Answers

Answered by bhatiamona
0

कोयला में संज्ञा शब्द का भेद बताएँ

(क) व्यक्तिवाचक

(ख) समूहवाचक

(ग) भाववाचक

(घ) जातिवाचक​

इसका सही जवाब होगा :

(घ) जातिवाचक​

व्याख्या :

कोयला शब्द एक जातिवाचक संज्ञा है। जातिवाचक संज्ञा शब्द वो संज्ञा होती है, जो किसी जाति, समूह या समुदाय के लिए प्रयोग की जाती है।

जैसे

देश, राज्य, नगर, नागरिक, मनुष्य, पशु, पक्षी, दाल, अनाज आदि।

संज्ञा व्याकरण की भाषा में उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान या उसके नाम के प्रकट करते हैं।

संज्ञा के पाँच भेद होते हैं :

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • जातिवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा
  • समूहवाचक संज्ञा
  • द्रव्यवाचक संज्ञा

#SPJ2

Learn More:

https://brainly.in/question/33059719

बच्चा , बूढ़ा , नगर और सुन्दर शब्दों की भाववाचक संज्ञा लिखिए।

राष्ट्र की भाववाचक संज्ञा बनाइये।

https://brainly.in/question/18545155?msp_srt_exp=6

Similar questions