कबीर के दोहों को किस नाम से जाना जाता है ?
चौपाई
ज्ञान
सोरठा
साखी
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है,
✔ साखी
व्याख्या :
कबीर के दोहों को साखी के नाम से जाना जाता है। साखी शब्द संस्कृत भाषा के साक्षी शब्द का ही अपभ्रंश रूप है। इसका अर्थ है प्रत्यक्ष देखने वाला यानी जो साक्षी हो। सभी ने जो भी दोहे रचे हैं, उन्हें कबीर की साखी के नाम से जाना जाता है। कबीर के दोहों यानि कबीर की साखी में कबीर ने सधुक्कड़ी भाषा के शब्दों का प्रयोग किया है, जिसमे अनेक भाषाओं के शब्द मिश्रित हैं।
Similar questions