Hindi, asked by shraddha5196, 1 year ago

kagaz ki upyogita btata hua mitar ko patar

Answers

Answered by mchatterjee
2
लालबाग मुंबई
६७८९००,

प्रिय सोहम,

मुझे पता है कि तुम अपने दायित्वों के प्रति अत्यंत सचेत एवं सतर्क रहते हो। मगर तुम हमारी प्रकृति के विनाश के लिए १% जिम्मेदार भी हो। तुम अक्सर कागज का दुर उपयोग करते हो। तुम जानते हो कि माननीय मोदी जी ने कागज के उपयोग को कम करने के लिए ही डिजिटल इंडिया का प्रयोग लागू किया है।

वहीं तुम इसके महत्व को न जाने इसको अनावश्यक खर्च कर रहे हो । हमारे बाद की पीढ़ी को यदि कागज नहीं मिला तो वह हमें कोसेंगे या नहीं। इसलिए कागज का इस्तेमाल अवश्य करो मगर अनावश्यक नष्ट न करो। आशा है कि तुम मेरे बात को समझोगे।

तुम्हारा नरेंद्र
Similar questions