Hindi, asked by raaknapure, 7 months ago

कहानी लेखन एक गांव - पीने के पानी कि समस्या- दूर दूर से पानी लाना- सभी लोग परेशान- सभा का आयोजन- मिलकर श्रमदान का निर्णय- दूसरे दिन से- केवल एक आदमी- काम में जुटना- धिरे धिरे एक एक का आना- सारा गांव श्रमदान में- गांव के तालाब कि सफाई- कीचड़, प्लास्टिक निकालना- बरसात का तालाब में स्वच्छ पानी से भरना ​

Answers

Answered by btsarmyforever90
15

कहानी लेखन....

निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लेखन

एक समय की बात है गाँव में बहुत गर्मी पड़ने के कारण पानी की समस्या होने लगी| यह समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही रही थी | सभी लोग पानी के लिए तरस रहे थे| पानी के लिए दूर-दूर गाँव जा रहे थे| गाँव में बच्चे , स्त्रियाँ सभी पानी के भटक रहे थे| उन्होने श्रमदान का निर्णय किया।सबने श्रमदान में बढ-चढकर भाग लिया।उन्होने तालाब कि सफाई की कीचड़ साफ किया,सारा प्लास्टिक निकाल दिया।फिर कुछ दिनो बाद बारिश आई और तालाब साफ पानी से भर गया।उसके बाद कभी पानी की समस्या न हुई।

Answered by nikamatharva29
3

Explanation:

the story on Hindi and tell anser

Similar questions