कक्षा के कुछ विद्यार्थी छोटी कक्षा के बच्चों को सताते हैं प्रधानाचार्य से इस बारे में चर्चा करते हुए एक पत्र लिखिए व इसे रोकने का सुझाव दीजिए
Answers
कक्षा के कुछ विद्यार्थी छोटी कक्षा के बच्चों को सताते हैं प्रधानाचार्य से इस बारे में चर्चा करते हुए पत्र |
Explanation:
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
राजकीय वरिष्ठ उच्च माध्यमिक विद्यालय
अंबिका विहार
नई दिल्ली -110087
महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपकी कक्षा छठी का छात्र हूंl मेरा नाम रोहित हैl मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि पिछले कुछ दिनों से बड़ी कक्षा के छात्र हम छोटी कक्षा के विद्यार्थियों को बहुत सताते हैंl वह हमसे बड़े हैं इसलिए हम कुछ कर नहीं पातेl कृपया करके आप इस समस्या का कुछ समाधान निकालिएl
आपकी अति कृपया होगीl
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य- रोहित
कक्षा -छठी
रोल नंबर -25
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246