कक्षा में देरी से आने पर अध्यापक और छात्र के बीच का संवाद लिखिए .
please answr urgent
please write in hindi
Answers
कक्षा में देरी से आने पर अध्यापक और छात्र के बीच का संवाद :
कक्षा में देरी से आने पर अध्यापक और छात्र के बीच का संवाद इस प्रकार है :
व्याख्या :
छात्र : मैम्म मैं अंदर आ सकता हूँ ?
अध्यापक : आदित्य , यह कोई समय है आने का ?
छात्र : मैम्म , सुबह मेरी बस छुट गई थी , इसलिए मैं लेट हो गया |
अध्यापक : तुम्हें घर से जल्दी निकलना चाहिए ?
छात्र : मैम्म , मैं घर से जल्दी निकला था , आज बस पहले निकल गई |
अध्यापक : आदित्य , आज तुम लेट हो गए , आगे से देरी से मत आना |
छात्र : मैम्म मुझे माफ़ कर दो , मैं आगे से कभी लेट नहीं आऊंगा |
अध्यापक : चलो आ जाओ अंदर और आगे अगर लेट आए तो मैं तुम्हें कक्षा के अंदर नहीं आने दूंगी |
छात्र : हांजी मैम्म |
Answer:
संवाद लेखन
Explanation:
अध्यापिका :- नमन,आज तुम फिर देर से आए हो। क्या बात है ?
नमन :- मैडम, रास्ते में मेरी साइकिल में पंचर हो गया था।
अध्यापिका :- तुम हर रोज कोई न कोई बहाना बना देते हो।
नमन :- नहीं मैडम, मैं बिल्कुल सच कह रहा हूं।
अध्यापिका :- कल अपनी माता जी को बुला कर लाना।
नमन :- माफ कर दीजिए मैडम, आगे से फिर कभी देर से नहीं आऊंगा।
अध्यापिका :- ठीक है। इस बार क्षमा कर देती हूं। लेकिन फिर कभी देर से आए तो मैं तुम्हें घर वापस भेज दूंगी।
नमन :- ठीक है, मैडम,मैं आपको फिर कभी ऐसा अवसर नहीं दूंगा।
If it is helpful to you. Then please mark me in brainlist.