Hindi, asked by sugamarora2458, 1 year ago

kaksha me pratham aane par choti bahan ko badhai patra .

Answers

Answered by anantrohatgi58
5

Answer:

20, नीरज कॉलोनी,

चंदौसी रोड़, बिसौली,

बदायूँ (उत्तर प्रदेश)

दिनांक : 20.09.2015

प्रिय हेमलता,

स्नेह ।

कल समाचार-पत्र में तुम्हारे परीक्षा परिणाम को देखकर सभी अत्यंत प्रसन्न हुए कि तुम प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हो । तुमने परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता का ही नहीं अपितु अपने गुरुजनों व अपने विद्‌यालय के नाम को भी गौरवान्वित किया है । तुम्हारा परीक्षा परिणाम सुनकर माता जी फूली नहीं समा रही हैं । उन्होंने खुशी में सभी आस-पड़ोस के लोगों में मिठाई भी बंटवा दी है ।मुझे आशा है कि तुम आगे भी इसी प्रकार परिश्रम कर अच्छे अंक प्राप्त करोगी । मेरी यही कामना है कि तुम अपनी मेहनत और लगन से सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुँचो । घर में सब कुशल मंगल है । पुन: समस्त शुभकामनाओं के साथ ।

तुम्हारा भाई

अनंत

Answered by tushargupta0691
1

Answer:

पार्क स्ट्रीट

कोलकाता

दिनांक: 29 जुलाई, 2021

प्रिय बहन,

आपके उत्कृष्ट परिणाम के बारे में सुनकर मुझे खुशी हुई। आपने अपनी अंतिम परीक्षा ए+ ग्रेड के साथ उत्तीर्ण की है। आप हमेशा मेधावी छात्र रहे हैं। आपने हमेशा अच्छा किया है और मुझे हमेशा आप पर गर्व रहा है। आप हमारे देश के मेधावी छात्रों में से एक हैं। आपकी मेहनत ईमानदारी से इसकी हकदार है। ईमानदारी से काम करने वालों पर भगवान की ये कृपा बनी रहती है। जैसा कि आपने अपने कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और अपनी स्थिति को बनाए रखा है, आपको निश्चित रूप से छात्रवृत्ति मिलेगी। आपने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है।

कृपया आपकी महान सफलता पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें। ईश्वर आपको जीवन के हर क्षेत्र में और अधिक सफलता प्रदान करें।

घर पर सभी को मेरी बधाई और बधाई दें।

आपका प्यारा भाई,

तुषार गुप्ता

#SPJ2

Similar questions