kaksha Mein Aaye Hindi ke naya Adhyapak ko Lekar do mitron ke bich samvad
Answers
Answered by
74
Answer:
कक्षा में आए हिंदी के नए अध्यापक को लेकर दो मित्रों के बीच में संवाद :-
रमेश : अरे यार ! आज जो हिंदी के टीचर आए वह बहुत मस्त पढ़ा रहे थे ।
अमन : हां यार ! ऐसा लग रहा था कि कोई हिंदी का विद्वान हमारे सामने खड़ा हो ।
रमेश : लगते तो बहुत बड़े विद्वान थे । अच्छा है जो हमारे हिंदी के अध्यापक बन कर आए ।
अमन : अब हमारी हिंदी अच्छे से सुधर जाएगी और हिंदी में ज्यादा अंक आएंगे ।
रमेश : हां ! यह बात तो सही है । हमारे पहले हिंदी के टीचर का तबीयत इतना खराब रहता था , कि वह अच्छे से नहीं पढ़ा पाते थे ।
अमन : हां ! अच्छा हुआ प्रधानाचार्य ने इस नए हिंदी के विद्वान टीचर को हमारे यहां पढ़ाने को लाए ।
रमेश : हां ! अब चल यार बहुत देर हो रही घर को । फिर मिलते हैं ।
Answered by
1
Answer:
adhyapak ke vishay mein do mitron mein samvad
Similar questions