Hindi, asked by atanya, 1 year ago

kaksha Mein anushasan Banaye rakhne ke liye Shikshak evam Vidyarthi ke beech mein samvad lekhan kijiye

Answers

Answered by mchatterjee
94
शिक्षक-- आप लोग अनुशासन से बाहर चले जा रहे हैं।

बच्चा-- मगर यह अनुशासन है क्या?

शिक्षक-- यह अनुशासन आप सब के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

बच्चा-- हम अनुशासन में कैसे रहेंगे?

शिक्षक-- आप को हर वह बात मान लेनी चाहिए जो आपके ‌हित में होती है।

बच्चा-- मगर यह हित और अहित में अंतर हम कैसे समझेंगे?

शिक्षक-- जिस बात से आपको अच्छा महसूस हो वह हित है और जो खराब है और फिर भी आप‌ वह काम कर रहे हैं तो वह अहित है।

बच्चा-- अच्छा।

शिक्षक-- यदि आप अपने मन की करेंगे तो आपका कोई आदर नहीं करेगा और आप सबकी बात पर चिंतन कर सुनेंगे तो सब आपसे पर्याय करेंगे।

बच्चा-- अच्छा।
Similar questions