कलाकार किसे कहा गया है और उसकी आंखों में आंसू क्यों आ गया ?
Answers
➲ कलाकार उस मूर्तिकार को कहा गया है, जिसे जॉर्ज पंचम की मूर्ति की नाक को बनाने के लिए हुक्कामों ने बुलवाया था। उस कलाकार यानि मूर्तिकार की आँखों में आँसू उन हुक्कामों की दयनीय हालत देखकर आ गये जिन्होंने उसे मूर्ति पर नाक बनवाने के लिए बुलवाया था।
व्याख्या :
‘जॉर्ज पंचम की नाक’ पाठ में जब जॉर्ज पंचम की लाट पर नाक लगाने के लिए फैसला किया गया। तब दिल्ली के हुक्कामों ने लाट पर नाक लगाने के लिए एक मूर्तिकार को बुलाया। मूर्तिकार कहने को तो कलाकार था पर पैसे से लाचार था। पर जब उसने आपके आकर देखा कि हुक्कामों के चेहरे पर परेशानी थी, उनके चेहरे लटके हुए थे और उदास थे। वह बदहवास हालत में थे तो उनकी हालत देखकर उस लाचार कलाकार की आँखों में आँसू आ गए। तभी उन हुक्कामों ने कलाकार से कहा कि ‘मूर्तिकार जॉर्ज पंचम की नाक लगानी है।’
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌