Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

(४)‘ कला और कलाकार का सम्मान करना हमारा दायित्व है’, इस कथन पर अपने विचारों काे शब्दबद्ध कीजिए ।

Answers

Answered by shailajavyas
359
 जीवन में कला का विशेष महत्व है | कला से व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है । जहॉ कला व कलाकारों का सम्मान होता है वहीं विकास के साथ-साथ परंपरागत सांस्कृतिक मूल्यों का सम्मान तथा सांस्कृतिक संरक्षण होता है । वही समाज जागृत चेतन और संवेदनशील समाज कहलाता है | कलाकार समाज के महत्वपूर्ण अंग होते हैं जो उस समाज की संस्कृति को प्रतिबिंबित करते हैं । जिस प्रकार हम आभूषणों को सुंदरता के लिए प्रयोग करते हैं उसी तरह कला हमारे जीवन का श्रृंगार करती हैं । कलाओं के द्वारा जन समुदाय में उत्साह का संचार होता है । परंपरागत लोक कलाओं  के लिए हमारे देश के कई राज्य समृद्धशाली है जहां की प्राकृतिक संरचना जलवायु ,भौगोलिक रूप अनेक प्रकार की व्यवस्थाओं को धारण किए हुए हैं । सभी विभिन्न सांस्कृतिक कलाओं के द्वारा अपनी छाप छोड़ने में अग्रसर है । यदि हम समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का मूल्य समझकर भौतिकवादी विकास की चकाचौंध संस्कृति से दूर रहकर कला व कलाकारों का सम्मान करेंगे तभी हम अपनी दिव्य एवं भव्य धरोहर को सहेज कर रख पाएंगे । अतएव यह हमारा यह दायित्व है कि हम सदैव कला और कलाकार का सम्मान करें। 

sahil205446: thanks
Answered by omkartokapure
23

Answer:

Kala air kalakar Ka samman Karna hamara dayitva hai kyoki padhai aur khel-kod ke Saath Kala bhi Jeevan me bahut mahatvapurna hai

Similar questions