कल्पना कीजिए कि आप किसी संग्रहालय में संग्रहालय पाल (क्यूरेटर) के रूप में कार्य कर
रहे हैं और आपको सिंधु कला के विषय में एक प्रदर्शनी बनानी है। सिंधु सभ्यता में उत्पादित
और प्रयुक्त पत्थर, धातु और मिट्टी की बनी कम-से-कम 10 वस्तुओं के चित्र इकट्ठा करें और
प्रदर्शनी बनाएं।
Answers
Answer:
maj hi din jab when teen kath usb usb HDTV which hffjf thx thx any ISBN usb office this sketch usual
किसी संग्रहालय में संग्रहालय पाल में सिंधु सभ्यता से प्राप्त कला के जो रूप प्राप्त हुए है उनमें प्रतिमाएं , मुहरें, मिट्टी के बर्तन , आभूषण पकी हुई मिट्टी की मूर्तियाँ आदि शामिल करूंगी जिससे देख कर सब को समझ आए |
सिंधु सभ्यता से प्राप्त कला संबंधी वस्तुओं से हमें पता चलता है कि सिंधु घाटी के लोग साज़-श्रृंगार और सजने-सँवरने के प्रति काफी जागरूक थे |
उन में अपने बालो को बनाने की भी अनेक शैलियाँ प्रचलित थी| पुरुष दाड़ी मुछ रखते थे| स्त्रियाँ सुंदर दिखने के लिए सिंदूर , काजल , आभूषण और लाली का प्रयोग करती थी और उस समय के लोग सुती तथा वस्त्र भी बनाते थे|
सिंधु सभ्यता के लोग मिट्टी की बनी पहिएदार गाड़ियाँ , छकड़े , सीटियाँ , पशु-पक्षियों की आकृतियां, खेलने के पासे , गिट्टियां, चक्रिका भी बनाते थे|
मुद्राएँ : हजारों की संख्या में मिली है जो की सेलखड़ी और कभी-कभी गोमेद , चकमक पत्थर, तांबा, कास्य और मिट्टी से बनाई गई थी| उस पर एक सींग वाले स, गैंडा , बाघ , जंगली भैंसा , बकरा आदि पशुओं की सुंदर आकृतियां बनी हुई थी|
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
भारतीय कला का परिचय कक्षा -11
पाठ-2 सिंधु घाटी की कलाएँ
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
https://brainly.in/question/16397889
सिंधु सभ्यता से प्राप्त कला संबंधी वस्तुओं से हमें उनके जीवन के विषय में क्या पता
चलता है?
═══════════════════════════════════════════
brainly.in/question/16397892
मुद्राएं भिन्न-भिन्न प्रकार की सामग्रियों से बनाई जाती थीं। सिंधु घाटी की मुद्राओं के संदर्भ
को ध्यान में रखते हुए क्या आप किसी अन्य सामग्री से मुद्रा बनाना चाहेंगे? वे कौन-से पशु हैंजिनकी आकृतियाँ आप अपनी मुद्राओं पर बनाना चाहेंगे और क्यों?