Social Sciences, asked by ragiribhavyasre6056, 11 months ago

कल्पना कीजिए कि आप टेलीविजन पर 26 जनवरी की परेड देख रहे हैं। आपकी एक दोस्त आपके नजदीक बैठी हैं। वह अचानक कहती हैं, "इन आदिवासियों को तो देखो, कितने रंग-बिरंगे हैं। लगता है सदा नाचते ही रहते हैं।" उसकी बात सुन कर आप भारत में आदिवासियों के जीवन से संबंधित क्या बातें उसको बताएँगे? उनमें से तीन बातें लिखें।

Answers

Answered by nikitasingh79
4

Answer with Explanation:

भारत में आदिवासियों के जीवन से संबंधित तीन बातें निम्नलिखित है :

(1) अधिकांश आदिवासी घने जंगलों में रहते हैं, जिसके कारण इनका जंगलों से एक संबंध बन जाता है।

(2) आदिवासियों प्राय अपने कबीले के धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करते हैं जिसमें वे अपने पुरखों की , गांव और प्रकृति की पूजा करते हैं।

(3) आदिवासी उन स्थानों पर रहते हैं , जो प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर होते हैं।

आदिवासियों के बारे में प्राय: यह अनुभव किया जाता है कि वे सदैव नाचते गाते रहते हैं तथा खुश रहते हैं। परंतु आदिवासियों के जीवन की जानकारी के अभाव में हमेशा ऐसा सोचते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

अल्पसंख्यक और हाशियाकरण वाले हिस्से को दोबारा पढ़िए। अल्पसंख्यक शब्द से आप क्या समझते हैं?

https://brainly.in/question/11144850

आप एक बहस में हिस्सा ले रहे हैं जहाँ आपको इस बयान के समर्थन में तर्क देने हैं कि 'मुसलमान एक हाशियाई समुदाय है।' इस अध्याय में दी गई जानकारियों के आधार पर दो तर्क पेश कीजिए।

https://brainly.in/question/11144857

Similar questions