Hindi, asked by npk032, 1 year ago

कल्पना कीजिये की आपको एक दिन के लिए सैनिक बनने का मैाका मिलता है l स्वयं को सैनिक की वर्दी में देखकर आप के हृृदय में जो भाव उठेन्गे 150 शब्दो में

Answers

Answered by ANIMESH12946
9

सैनिक:-

आखिरकार मैं सैनिक बन ही गया। मैंने यह पद बहुत मेहनत करके पाया है। मुझे आज भी याद है कि जब मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण मुझे खुद कमाकर अपने पढ़ाई कि खर्ची चलानी पड़ी थी। उस वक्त मेरे पिता भी गुजर गए थे। मा के उपर घर। का खर्चा आ गया था। तब मा ने जो कष्ट किए थे वो मुझे याद है। आज मैं सैनिक बनकर यह सपथ लेता हूं कि आज से मैं 2 मा का सेवा करूंगा ।

एक अपनी जन्मदाता मा को और एक भारत मा की।

PLEASE MARK AS BRAINLY

Similar questions