Kamtanath ke bachpan ka Naam kya tha
Answers
कामतानाथ के बचपन का नाम क्या था?
► कामतानाथ के बचपन का नाम ‘लला’ था।
कामतानाथ हिंदी के साहित्य के एक प्रसिद्ध कहानी और उपन्यास लेखक रहे हैं। वरिष्ठ कथाकार कामतानाथ का जन्म 22 सितंबर 1934 को लखनऊ में हुआ था। उनके माता-पिता ने उनका नाम वैसे तो कामतानाथ ही रखा गया, क्योंकि उनका जन्म उनके माता पिता द्वारा मांगी गयी अनेकों मन्नतों के बाद हुआ था। उस समय चित्रकूट में कामतानाथ जी के पर्वत पर स्थित हनुमान जी के मंदिर में उनके माता-पिता ने पुत्र होने की मन्नत मांगी जो कामतानाथ के जन्म के बाद यह मन्नत पूरी होने पर उस कामतानाथ पर्वत के नाम पर ही उनका नाम कामतानाथ रख दिया गया।
बचपन में उनको लला कहकर बुलाया जाता था। उत्तर भारत में विशेषकर उत्तर प्रदेश में लला किसी भी छोटे बच्चों को स्नेह पूर्वक कहकर पुकारा जाता है। कामतानाथ जब बचपन में अपने मामा के घर जाते तो उनके मामा के गांव में बदलू नाम का एक व्यक्ति था जो सुंदर-सुंदर लाख की गोलियां बनाता था। कामतानाथ उसे बबलू काका कहकर बुलाते और वह बदलू को कामतानाथ को लला कह कर बुलाता इस तरह कामतानाथ का नाम लाला ही पड़ गया।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
कामतानाथ जी के बचपन का नाम जनार्दन था I