कनिष्क का योगदान बताइए।
Answers
Answered by
7
Answer:
it is a very difficult question about the first time in the
Answered by
18
कनिष्क कुषाण वंश का एक महान शासक था। कनिष्क ने ही 78 ईसवी में नया संवत चलाया जिसे शक संवत के नाम से जाना जाता है। कनिष्क ने कश्मीर को जीतकर वहां कनिष्कपुरै नामक नगर की स्थापना की थी। कनिष्क ने काशगर, यारकन्द व खेतान पर भी विजय प्राप्त की। कनिष्क के दरबार में पार्श्व, वसुमित्र, अश्वघोष जैसे बौद्ध विचारक सम्मानजनक स्थान रखते थे। वहीं नागार्जुन जैसे प्रख्यात गणितज्ञ और चरक जैसे महान चिकित्सक भी विद्यमान थे। बौद्ध धर्म की महायान शाखा का उद्भव और प्रचार कनिष्क के समय में ही हुआ।
Similar questions