Social Sciences, asked by mohammedraiz486, 1 year ago

पल्लव वंश के बारे में आप क्या जानते हैं?

Answers

Answered by Sujaya200
1

Answer:

Explanation:Founder-Simhavishnu; capital-Kanchi;greatest king Narsimhavarman who founded the town of Mahabalipuram and built rock-cut raths or even pgodas

Answered by bhatiamona
9

Answer:

पल्लव वंश दक्षिण भारत का एक प्रसिद्ध राजवंश था इस वंश के शासक अर्काट, मद्रास, त्रिचनापल्ली तथा तंजौर राज्य पर राज करते थे।

पल्लव राजवंश ने चौथी शताब्दी में कांचीपुरम में अपना राज्य स्थापित किया था। पल्लव राजवंश के प्रमुख राजाओं में महेंद्र वर्मा प्रथम, नरसिंह वर्मा प्रथम, महेंद्र वर्मा द्वितीय, परमेश्वर वर्मा, नरसिंह वर्मा द्वितीय, परमेश्वर वर्मा द्वितीय, नंदी वर्मा, नंदी वर्मा द्वितीय तथा अपराजित हैं। महेंद्र वर्मा के पुत्र नरसिंह वर्मा ने 642 ईस्वी में पुलकेशिन द्वितीय को परास्त कर उसकी राजधानी वातापी पर अधिकार कर लिया। बाद में चालुक्य राजा विक्रमादित्य प्रथम ने पल्लव राजा परमेश्वर वर्मा को हराकर उसकी राजधानी कांची पर अधिकार कर लिया। पल्लव वंश के राजाओं ने लगभग दो शताब्दियों तक राज्य किया था। ये खुद को क्षत्रिय मानते थे ।

Similar questions